ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्राथमिक विद्यालय दलदली एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिपुर में बाल विवाह रोकथाम एवं अन्य विषयों पर बच्चों को बाल-विवाह, बाल-श्रम, बाल-दुर्व्यवहार/हिंसा, बाल-तस्करी, बाल अधिकार, पालना पहल इत्यादि विषयों को लेकर जागरूक किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्राथमिक विद्यालय दलदली के बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल दुर्व्यवहार एवं अन्य विषयों की जानकारी दी गयी एवं जागरूक किया गया। संरक्षण अधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों, शिक्षकगण एवं कर्मियों को“पालना”पहल की जानकारी देते हुए बताया गया कि नवजात शिशुओं के प्रति हिंसा से बचाने के लिए गोड्डा के सदर अस्पताल एवं अन्य प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पालना अधिष्ठापित किया गया है। यदि कोई परिस्थितिवश बच्चे का परित्याग करना चाहते हैं, तो वे उसे झाड़ियों, पोखर, नदी, नाले या किसी असुरक्षित स्थान में न फेंके, बल्कि उसे वे प्रशासन को अभ्यर्पित कर दें| यदि वे अपनी पहचान नहीं देना चाहते तो, सदर अस्पताल/ स्वास्थ्य केंद्र में पालना में रख जाएं, विभाग उसकी देखरेख एवं संरक्षण करेगी, उसे एक उपयुक्त सक्षम वैकल्पिक परिवार देगी।
Godda News: किसी कारणवश नवजात का परित्याग करना चाहते हैं तो उसे इधर उधर ना फेंककर प्रशासन को अभ्यर्पित कर दें
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्राथमिक विद्यालय दलदली एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिपुर में बाल विवाह रोकथाम एवं अन्य विषयों पर बच्चों को बाल-विवाह, बाल-श्रम, बाल-दुर्व्यवहार/हिंसा, बाल-तस्करी, बाल अधिकार, पालना पहल इत्यादि विषयों को लेकर जागरूक किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्राथमिक विद्यालय दलदली के बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल दुर्व्यवहार एवं अन्य विषयों की जानकारी दी गयी एवं जागरूक किया गया। संरक्षण अधिकारी विकास चंद्र ने बच्चों, शिक्षकगण एवं कर्मियों को“पालना”पहल की जानकारी देते हुए बताया गया कि नवजात शिशुओं के प्रति हिंसा से बचाने के लिए गोड्डा के सदर अस्पताल एवं अन्य प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पालना अधिष्ठापित किया गया है। यदि कोई परिस्थितिवश बच्चे का परित्याग करना चाहते हैं, तो वे उसे झाड़ियों, पोखर, नदी, नाले या किसी असुरक्षित स्थान में न फेंके, बल्कि उसे वे प्रशासन को अभ्यर्पित कर दें| यदि वे अपनी पहचान नहीं देना चाहते तो, सदर अस्पताल/ स्वास्थ्य केंद्र में पालना में रख जाएं, विभाग उसकी देखरेख एवं संरक्षण करेगी, उसे एक उपयुक्त सक्षम वैकल्पिक परिवार देगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें