Godda News: महागामा बसवा चौक के अधिक्रमित जमीन को खाली कराने का अल्टीमेटम दिया गया


 


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बसुआ चौक महागामा मे खाली पडे अतिक्रमित जमीन को यथाशीघ्र सभी अतिक्रमण कारियो को महागामा अंचलाधिकारी रंजन यादव ने गुरुवार को खाली करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गुरुवार शाम तक किसी भी परिस्थित मे अतिक्रमित जमीन अवैध रूप से चला रहे दूकान को स्वयं हटा ले।अन्यथा मजबूरन प्रशासनिक कार्रवाई के तहत जेसीबी बुलडोजर मशीन चलाकर खाली कराया जाएगा।महागामा सीओ रंजन यादव के इस तरह के औचक अल्टीमेटम अतिक्रमित जमीन पर अवैध रूप से संचालित सभी दुकानदारों बीच हडकंप मचने के साथ ही रोजी-रोजगार को लेकर चिंता सता रहा है।अतिक्रमित जमीन को खाली कराने को लेकर अल्टीमेटम देने पहुंचे अधिकारियो से इस संबंध मे पूछे जाने पर बताया गया कि बसुआ चौक पर जहां-जहां अतिक्रमित जमीन पर अवैध रूप से लगाया गया सभी दूकान मालिक को गुरुवार शाम तक हर हाल मे स्वयं खाली कर देने का निर्देश दे दिया गया है।गुरुवार शाम तक स्वतः खाली नही करने की परिस्थित मे मजबूरन शुक्रवार से प्रशासनिक रूप से जेसीबी बुलडोजर मशीन चलाकर खाली कराया जाएगा।जिसमे कि फल दुकान,सब्जी दुकान, छोटी-मोटी ठेला लगाकर घूमता-फिरता दुकान बस स्टैंड मुर्गा दुकान सहित अन्य सभी दुकान को खाली करने का निर्देश दिया गया है।इस मौके पर उपस्थित महागामा अंचलधिकारी रंजन यादव सहित महागामा थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने हरेक दूकानदारो को घूम-घूम कर स्वयं खाली कर लेने का निर्देश दे रहे थे।इस मौके पर राजस्व उप निरीक्षक बिपीन कुमार,एवं अंचल अमीन नारायण ठाकुर सहित अन्य अंचल कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति