Godda News: बसंतराय में कौशल जागरूकता सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के अंतर्गत कौशल विभाग गोड्डा द्वारा कौशल जागरूकता सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन बसंतराय प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड के प्रमुख अंजर अहमद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष चंद्र दास की उपस्थिति में किया गया | कौशल विकास विभाग गोड्डा से श्रवण कुमार महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलो द्वारा जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों में दिए जा रहे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण जैसे डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलरिंग, हेल्थ केयर में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट इत्यादि के बारे में बताया गया | कार्यक्रम में कौशल विकास प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं जैसे कि मुख्यमंत्री सारथी योजना डीडीयू, जी के वाई, पीएमकेवीवाई की जानकारी दी गई | प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों के द्वारा कैंप में स्टाल लगाकर स्टाल के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में शैक्षणिक योग्यता के अनुसार निशुल्क कौशल प्रशिक्षण युवकों को प्रदान करने के बारे में बताया गया| मौके पर कुल 3 कौशल विकास प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया | कार्यक्रम में जिलेभर में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षक द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया | कार्यक्रम में जानकारी दिया गया कि 19 फरवरी को टाउन हॉल गोड्डा मे रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराएगी | कार्यक्रम में जेएसपीएलएस के जिला समन्वयक डीगन शाह, डाटा एंट्री ऑपरेटर विवेक कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक योगेंद्र कुमार, एरोसॉफ्ट से यशवंत कुमार वर्मा, एक्सल डाटा सर्विस से रोहित कुमार कुशवाहा, चंदन कुमार कुशवाह एवं अन्य कर्मी गण मौजूद थे |

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें