ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। बांका डीएम अंशुल कुमार शुक्रवार को कचरा प्रबंधन के तहत गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मनियां गांव को दो ई रिक्शा का वितरण किया, एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बता दें कि एस एल डब्ल्यू एम के तहत मनियां गांव को दो ई रिक्शा दिया गया, ताकि घर के कचरे को एकत्रित कर खाद बनाया जा सके। बता दें
कि सरकार के द्वारा गांव को स्वच्छ रखने के लिए नई पहल की शुरुआत की गई है। जानकारी के मुताबिक आगामी 6 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री मनिया गांव का दौरा कर गांव का हाल-चाल जानेंगे, जिसे लेकर पिछले एक सप्ताह पुर्व से ही गांव की साफ सफाई एवं जनजीवन हरियाली की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगमन के पुर्व क्षेत्र में विकास गंगा बहा दिया जा रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें