ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा हॉस्पिटल रोड गली से मंगलवार दोपहर अज्ञात चोरों ने एक बाइक की डिक्की तोड़ उसमें रखे 82 हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना को लेकर धोरैया थाना क्षेत्र के भेलाय निवासी सीएसपी संचालक राजेश कुमार सिंह ने पंजवारा थाना में लिखित आवदेन देकर बताया है कि मंगलवार दोपहर वह इंडियन ऑयल विक्रमपुर पेट्रोल पंप के स्टाफ से 82 हजार रुपये उधार लेकर
पंजवारा आया था ।केनरा बैंक में कुछ काम के बाद वह पंजवारा हॉस्पिटल रोड स्थित अपने ससुराल चले गया। जहां घर के बाहर बाइक खड़ी कर घर के अंदर चले गया।इसी बीच अज्ञात चोर उसके डिक्की को तोड़कर रुपयों से भरे बैग ले भागे। मामले पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें