ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक बोर्ड परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई। गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर में इंटरमीडिएट के पहले दिन की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिसमें कुल 363 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। केंद्राधीक्षक विकास कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पहली पाली की परीक्षा में विज्ञान संकाय के गणित विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 36 में 34 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि दो छात्रा अनुपस्थित
रही। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 336 परीक्षार्थियों में से 329 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण जोनल मजिस्ट्रेट दीनानाथ सिंह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बांका एवं बाराहाट बीडीओ राकेश कुमार द्वारा किया गया। केंद्र पर बतौर ऑन ड्यूटी मजिस्ट्रेट खुशबू कुमारी, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बाराहाट एवं विष्णुदेव प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बाराहाट मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें