panjwara News: अधिकारियों ने किया निर्माणाधीन थाना भवन स्थल का निरीक्षण

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। हाई कोर्ट के आदेश के आलोक  में पंजवारा हाई स्कूल मैदान पर निर्माणाधीन थाना भवन  के निर्माण कार्य पर रोक के बाद से जहां एक ओर थाना भवन निर्माण का कार्य पूरी तरह से रुक गया है ।वहीं दूसरी ओर याचिकाकर्ता की ओर से थाना भवन निर्माण पर हाईकोर्ट के ओर  से लगी रोक के बाद भी निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत पुनः हाईकोर्ट में किए जाने के बाद अधिकारियों ने सोमवार को पंजवारा हाईस्कूल मैदान के निर्माणाधीन थाना भवन स्थल का निरीक्षण किया।  बाराहाट सीओ राजेश कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव के साथ  पंजवारा मुखिया भोला पासवान एवं  लप्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा के  प्रभारी प्रधानाध्यापिका माया 

मिश्रा भी मौके पर मौजूद रहे । सीओ राजेश कुमार ने बताया कि उक्त जगह पर थाना भवन निर्माण का कार्य विभागीय अनुमति के बाद संवेदक द्वारा शुरू किया गया था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य के खिलाफ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर कोर्ट द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। जिसके बाद से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। वहीं शिकायतकर्ता द्वारा कोर्ट में जानकारी दी गई है कि संवेदक एवं पुलिस विभाग द्वारा न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके बाद उच्च न्यायालय द्वारा विभाग को निर्माण कार्य बंद करने एवं जवाब दायर करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसको लेकर दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और कंस्ट्रक्शन साइट की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। 

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें