ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा महादलित टोला के समीप शीतला स्थान के पास कोरिया डांड में एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान पंजवारा महादलित टोला निवासी छोटेलाल दास उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक के पुत्रों के मुताबिक उनके पिता गुरुवार को शौच के लिए निकले थे एवं घर नहीं लौटे थे। उनकी खोजबीन वे लोग कर रहे थे।शुक्रवार को जब शौच करने महादलित टोले के कुछ लोग कोरिया डांड की ओर गए थे तो उन्होंने डांड में एक शव को तैरता देखा तो इसकी जानकारी गांव में आकर दी। मृतक के पुत्रों एवं अन्य परिजनों ने वहां पहुंच शव की शिनाख्त की।
मृतक के पुत्रों के मुताबिक उनके पिताजी मिर्गी के रोगी थे, संभवत मिर्गी आने के वजह से पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पंजवारा थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज ।मामले को लेकर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव में कहा कि एक वृद्ध का शव बहियार के पास डांड में मिला है। जिसकी पहचान महादलित टोला निवासी छोटेलाल दास के रूप में हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है।मृतक के परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें