ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार को पथरगामा थाना क्षेत्र के वीर सैनिक ग्राम निवासी जूलीका कुमारी (काल्पनिक नाम) के लिखित फर्द बयान पर अमडिहां निवासी चार लड़के क्रमशः स्वर्गीय कल्टु सिंह का बेटा जुगनू सिंह, संजीव कुमार का बेटा मनीष कुमार, निरंजन राय का बेटा आशीष राय और एक अज्ञात लड़के के खिलाफ पथरगामा थाना कांड संख्या 21/2023 भादवि की धारा 341, 323, 504, 354, 34 और 08 पोक्सो एक्ट मामला दर्ज किया गया है| घटना के बाबत जूलीका कुमारी के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार जूलीका अपनी एक सहेली के साथ पथरगामा से ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रही थी उसी क्रम में नशे में धुत उक्त चारों लड़कों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर उसके साथ छेड़खानी करने लगे और अश्लील टोंट कसने लगे | इस घटना से क्षुब्ध होकर लड़की ने खुद ही थाने आकर आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है | दर्ज मामले के बाबत थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है | तहकीकात पूरा होते ही चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा |
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें