ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मां योगिनी महिला विकास संघ एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पथरगामा के द्वारा पथरगामा प्रखंड सभागार में वित्तीय साक्षरता को लेकर स्वयं सहायता समूह की दीदीयों की एक बैठक आयोजित की गई | बैठक का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक पथरगामा के फील्ड ऑफिसर रंजीत कुमार की उपस्थिति के बीच बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख अवधेश साह और प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । बैठक में सभी दीदी को आजादी का अमृत महोत्सव 0.2 के अवसर में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजक्शन अभियान के बारे में जानकारी दिया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की सभी दीदी को स्मार्ट बचत करना है।
छोटे छोटे खर्च का बचत करना होगा तभी आप के घर के आजीविका में बढ़ोतरी हो गईऔर डिजिटल करने से कागज और समय का बचत होगा। अतः ये काम किसी एक व्यक्ति से नही हो सकता हैं! इसके लिए सभी ग्रुप के महिलाओं को बड़चढ़ के अभियान को जारी रखना होगा। इसके साथ - साथ बचत के बारे में भी प्रमुख के द्वारा बताया गया और मैनेजर के द्वारा दीदी को ऑनलाइन कैसे लाभ हो इस के बारे में जानकारी दिया गया | बताया गया कि जो दीदी अपने कार्य को सुचारू रूप से काम करने में अपना योगदान देगी उसको सम्मानित किया जाएगा । बैंक सखी मीना बीसी सखी चंदा देवी एवं एफ एल ट्रेनर रीना देवी को पदाधिकारी के द्वारा मुमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। बैठक में मां योगिनी महिला विकास संघ से प्रखंड आजीविका समन्यक ताराचंद साह , एसी ललन सिंह, कल्पना एवं बैंक सखी आदि दीदी उपस्थित थे।
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें