ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा पथरगामा बड़ी दुर्गा मंदिर के बगल में लगे कूड़े कचरे के अंबार को गुरुवार सुबह ट्रैक्टर के माध्यम से उठाकर साफ कराया गयाl पथरगामा थाना प्रभारी के द्वारा लगातार क्षेत्र में सेवा किया जा रहा है जिसका आज और एक उदाहरण सुबह देखने को मिला l इसके पूर्व में भी थाना प्रभारी के द्वारा एक शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया गया था, जिसके बाद पुलिस महानिदेशक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया था l
पथरगामा थाना प्रभारी अक्सर लोगों के बीच सेवा करते देखे जाते हैं l वह सेवा के द्वारा जनता और प्रशासन की दूरी को हमेशा नजदीक लाने का प्रयास करते हैं ताकि जो लोगों के अंदर प्रशासन के प्रति नेगेटिव भावना है उसको खत्म किया जा सके l थाना प्रभारी के द्वारा कचरे को हटाने के बाद ब्लीचिंग पाउडर एवं फिनाइल के द्वारा पूरा सफाई किया गया l उन्होंने पथरगामा के लोगों से अपील की है कि दोबारा यहां कचरा को ना फेंके और सफाई अभियान में सहयोग करें l उन्होंने कहा कि गंदगी रहने से हमारा मन, मस्तिष्क और स्वास्थ्य सभी पर प्रभाव पड़ता है l
अमन राज रिपोर्टिंग:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें