ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- आमडीहा (द्वारीचक) मोड़ के समीप सड़क किनारे कचरा का अंबार लगा हुआ है l जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है | जो भी कचरा फेंकने वाले ठेला वाला बाजार के कचरे को ले जाकर गड्ढे में नहीं डाल कर सड़क किनारे ही जल्दबाजी में फेंक दिया जाता हैं| जबकि कचरा ठेले वाले को कई बार हिदायत भी दिया गया है की कचरे को नीचे ले जाकर गड्ढे में डालें पर अपनी सुविधा के चलते सड़क किनारे ही फेंक कर चले आते हैं l जब भी तेज हवा का बयार चलता है तो राहगीरों को और ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि कचरा सड़ने के बाद दुर्गंध बढ़ जाता है और हवा चलने के कारण आने जाने वाले राहगीरों के नाक तक सीधे पहुंचता ही है साथ ही उनका कपड़ा भी गंदा हो जाता है l मालूम हो कि पिछले दिनों थाना प्रभारी अरुण कुमार ने जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में पड़े हुए कचरे के अंबार को उठाकर आमडीहा मोड़ के पास बने गड्ढे में डलवा दिया गया था | उनके द्वारा आमलोगों से दुर्गा मंदिर परिसर में कचरा नहीं फेंकने की अपील भी की गई थी | लोगों को कहा गया था कि अब से कचरा को आमडीहा मोड वाले गड्ढे में ही फेंका करें ताकि गड्ढा भर जाने के बाद उस जगह का कोई जनउपयोगी उपयोग हो सके | ग्रामीण रोहित ठाकुर एनडी, बबलू स्वर्णकार, मोंटी अग्रवाल, सुभाष भगत, मनीष सर्राफ, ललन हजारी, कंचन हजारी, छोटू ठाकुर आदि ने प्रशासन से अविलंब उचित कार्रवाई करने की मांग की है |
अमन राज:- पथरगामा संवाददाता
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें