ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गत शनिवार की देर संध्या परसपानी जंगल के समीप मोटरसाइकिल से लगे धक्के से के्रवार निवासी 24 वर्षीय उमाकांत महतो की हुई मौत पर मृतक के पिता योगेंद्र महतो के लिखित फर्द बयान पर उमाकांत को धक्का मारने वाला मोटरसाइकिल चालक परसपानी निवासी हरिमोहन महतो का पुत्र जन्मेजय महतो पर थाना कांड संख्या 22/2023 भादवी की धारा 279/304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है |
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें