ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार की देर संध्या लगभग 7:00 बजे के आसपास परसपानी जंगल के समीप केरवार निवासी योगेंद्र महतो का पुत्र 24 वर्षीय उमाकांत कुमार महतो की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत हो गई l जानकारी के अनुसार उमाकांत कुमार परसपानी जंगल के समीप अपने दो दोस्त मुन्ना कुमार महतो और सिकंदर महतो को देखकर अपनी बाइक रोक कर दोस्तों से गपशप करने लगा | उधर पिपरा हाट से आर 15 मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 वाई 5888 को तेज गति से चलाते हुए परसपानी निवासी हरि मोहन महतो का पुत्र जन्मेजय महतो अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पर बैठे बैठे अपने दोस्तों से बातचीत कर रहे उमाकांत कुमार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुरी तरह जख्मी होकर दूर जा गिरे उमाकांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही उसके दोनों दोस्त भी आंशिक रूप से घायल हो गए|
मृतक उमाकांत महतो का फोटोग्रामीणों ने बताया कि जन्मेजय महतो काफी नशे में था और तेज गति से बाइक चला रहा था l दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा दोनों को गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उमाकांत कुमार के मौत की पुष्टि कर दी l घायल जन्मेजय महतो का इलाज अस्पताल में चल रहा है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली गई और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना ले जाया गया है l अंत्य परीक्षण के उपरांत उमाशंकर के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया तथा मृतक के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज करने की कवायद चल रही है|
अमन राज:- संवाददाता पथरगामा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें