ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी संतोष बैठा के नेतृत्व में सुखाड़ राहत योजना को लेकर पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई l बैठक के दौरान अंचल अधिकारी ने कहा कि सुखाड़ राहत योजना वेरिफिकेशन कैटेगरी सी का जांच अविलंब पूरा कर रिपोर्ट दें l उन्होंने कहा कि कैटेगरी बी की जांच पूरी हो गई है l कैटेगरी में वैसे किसानों का जांच करना है जिन्होंने फसल लगाया और उनका फसल मर गया जिनका फसल नुकसान हुआ है वैसे किसानों को चिन्हित कर अविलंब रिपोर्ट देने को कहा गया l उन्होंने कहा योग्य लाभुक छूटे नहीं और गलत किसानों का नाम जुटे नहीं l मौके पर पंचायत सचिव सुदर्शन भगत, अरविंद साह, अजय कुमार जायसवाल, मुकेश कुमार मंडल,अनुज झा आदि मौजूद थे l
अमन राज:- पत्थर गामा संवाददाता
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें