ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख अवधेश शाह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गई l बैठक में सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या का मुद्दा छाया रहा l प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा 2022 / 23 का 15 वें वित्त का कोई भी आवंटन प्राप्त नहीं है जिस कारण से चापाकल ठीक नहीं कराया जा पा रहा है | पैसा आने के बाद ही समस्या का निदान हो पाएगा l प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत समिति सदस्य से खराब पड़े चापाकल की सूची की मांग की ताकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सूची भेजा जा सके l प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना एवं सुखाड़ राहत योजना पर किसानों का नाम रिजेक्ट होने का मामला बैठक में आने के बाद अंचलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि पंचायत प्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि सही व्यक्ति का अनुशंसा करें गलत लोगों का अनुशंसा ना करें l प्रखंड में लगभग 22000 घर है और लगभग 28000 रजिस्ट्रेशन हो चुका है जो सरासर गलत है l परसपानी पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार महतो ने बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराए जाने का मुद्दा उठाया | उन्होंने कहा कि जितनी बार भी बैठक होती है सिर्फ कुछ पदाधिकारियों के टेबल के सामने पानी का बोतल रख दिया जाता है जबकि हम लोगों को नहीं दिया जाता है l मौके पर उपप्रमुख गायत्री देवी अंचलाधिकारी संतोष बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिहर प्रसाद, महिला प्रसार पदाधिकारी माला घोष, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार जायसवाल, सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे l
अमन राज, पथरगामा संवाददाता:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें