ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- रविवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुंदर नदी उर्फ छोटी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाया l जानकारी के अनुसार सुंदर नदी का गंगा नदी से मिलन होने के कारण लोगों का आस्था सुंदर नदी से गंगा माँ की तरह ही हो गया हैं l जो लोग गंगा स्नान करने नहीं जा पाते हैं वह सुंदर नदी में ही स्नान कर दान करते हैं l ऐसी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है l सुबह लगभग 5 बजे से ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना चालू हो गया था और लगभग दिन भर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहा l श्रद्धालुओं को भीड़ को देखते हुए पथरगामा पुलिस भी नजर बनाए हुई थी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो l पूजा पाठ का सामान बेचने के लिए सुंदर नदी में काफी दुकानदार भी पहुंचे हुए थे l माघी पूर्णिमा पर स्नान और दान का विशेष महत्व बताया जाता है l माना जाता है कि भगवान हरि इस दिन खुद गंगाजल में निवास करते हैं स्कंद पुराण के अनुसार पूर्णिमा के दिन यदि सत्यनारायण भगवान की पूजा की जाती है तो पूजा करने वाले को भगवान विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होता है l इसलिए इस दिन लगभग तमाम हिंदुओं के घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा भी की जाती है l
अमन राज:- (संवाददाता पथरगामा)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें