ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार,रजौन,बांका। जिले के रजौन थाना से करीब आधा किलो मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस को भनक तक नहीं लगी। आश्चर्य कि बात यह है कि बाजार में चौकीदार द्वारा प्रत्येक दिन रात में पहरा भी दिया जाता है। इसके बाद भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को आराम से अंजाम देकर निकल गए। किसी को भनक भी नहीं लगी। जानकारी के अनुसार जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित बीके ज्वेलर्स के मालिक निरंजन स्वर्णकार के पुत्र वसुदेव कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि रविवार देर शाम ज्वेलर्स दुकान बंद कर बाजार
स्थित दूसरे घर पर चला गया था। नया वाले घर पर कोई नहीं था। करीब 1:00 रात को आसपास के लोगों ने फोन पर बताया कि आपके दुकान का शटर तोड़ दीया है। जब आकर देखे तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। जब दुकान में घुसे तो सारा सामान दुकान का बिखरा हुआ था। दुकान में लगा तिजोरी भी टूटा हुआ था। दुकान में रखे करीब 2 लाख का जेवर गाया था। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। एसआई मनोज कुमार झा ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल के साथ बीके ज्वेलर्स दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें