ग्राम समाचार,रजौन,बांका। जमीनी विवाद को लेकर 6 दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे एवं हथियार से लैस होकर मारपीट करते हुए घर में आग लगा दिया। आग लगने के बाद घर के सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गया। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक सब जलकर नष्ट हो गया। इस मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी गई। इस अगलगी की घटना में एक लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया।दबंगों के डर से पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना शनिवार संध्या 3:15 की है। जानकारी के अनुसार बांका के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कटिया गांव में जमीनी विवाद के मारपीट में घर में आग लगा देने का मामला सामने आया है। आग लगने से घर में रखें एक लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। उक्त घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कटिया गांव निवासी शकुंतला देवी ने पुलिस को दिए
आवेदन में कहा है कि मेरे जमीन का रसीद कटने के बाद भी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के फुटानी यवद, शंकर यादव,बीना देवी,वीरों बबलू कुमार उर्फ बब्बू,कारू सिंह ने रंगदारी के तौर पर बोला कि एक लाख रुपैया दो तभी जमीन पर दखल करने देंगे। शनिवार को सभी दबंग किस्म के लोगों ने लाठी डंडे एवं हथियार के साथ जमीन के बगल में खड़ा रहते हुए उक्त जमीन पर गिट्टी गिराने लगा मना करने पर सभी ने मुझे लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। विरोध करने के बाद मेरे घर में सभी के द्वारा आग लगा दिया गया। आग लगने के बाद घर में रखे सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गया।जिसको लेकर पीड़ित परिजनों द्वारा 6 लोगों के विरुद्ध रजौन थाना में मामला दर्ज कराया है। साथ ही सभी दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है।जिसको लेकर परिजन डरे और सहमे हुए हैं।थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई की जा रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें