Rewari News : देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री ने गांव बिदावास में 200 करोड़ की लागत से सहकारी दुग्ध प्लांट बनाने की घोषणा की



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हरियाणा के करनाल जिला से रिमोट का बटन दबाकर रेवाड़ी जिला के गांव बिदावास में 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सहकारी दुग्ध प्लांट का शिलान्यास किया। 



हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने आजादी अमृत काल में रेवाड़ी जिला को सहकारी दुग्ध प्लांट निर्माण का तोहफा देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुग्ध प्लांट के निर्माण से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दुग्ध की जरूरत पूरी करने और दुग्ध उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस दुग्ध प्लांट से प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध का उत्पादन होगा, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी और दूध उत्पादकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि दुग्ध प्लांट के निर्माण से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी और अधिक मजबूत होगी।



सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनेक सराहनीय कदम उठाए हैं। रेवाड़ी जिला में सहकारी दुग्ध प्लांट स्थापित होने के बाद क्षेत्र के दूध उत्पादक किसानों को मुनाफे के साथ-साथ अच्छा फायदा मिलेगा। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। आमदनी बढ़ने से किसानों का जीवन स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने आह्वïान किया कि पशुपालक सहकारिता के साथ जुडक़ऱ देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति