हरियाणा सरकार ने जो बजट पेश किया गया है उसमे बुढ़ापा पेंशन को 250/= मासिक बढ़ाकर 2750/= मासिक किया गया है जो इस महंगाई के जमाने में बहुत कम है, इसे बढ़ाकर 3000/= रुपए मासिक किया जाना चाहिए था ताकि दैनिक ओसत 100/= दैनिक तो हो। बजट में 894 सरकारी स्कूलों को 70427 डेस्क देने का प्रावधान किया जाना बहुत कम है,साथ ही हर साल जो सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे है उनकी सुरक्षा के लिए अर्थात आगे भी जारी चलते रहे बंद ना हो इस पर कोई ठोस शिक्षा नीति पर कोई ठोस उपाय की कोई बात नही। बजट में ग्रुप C एवम D में 65000 नई भारतीयों का प्रावधान किया जबकि 2023=24 में 2 लाख बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया है अर्थात प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लाखों में है और रोजगार देंगे 65000 को अर्थात ऊंट के मूंह में जीरा की कहावत चरतार्थ किया है।और उस पर भी पेपर लीक हो गया तो ये साल बिना भर्ती के रहना पड़ेगा। गोशालाओ के लिए बजट का प्रावधान भी आज आवारा पशुओं की सड़को पर घूमते रहने की समस्या को हल करने में ना काफी है और दिखावा मात्र रह गया है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें