Rewari News : वीर सावरकर उदयान का लोकार्पण कार्यक्रम 26 को होगा पर्वतारोही पदमश्री संतोष यादव होंगी मुख्य वक्ता।

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : वीर सावरकर विचार मंच व विश्व हिन्दू परिषद की संयुक्त बैठक नई अनाज मंडी रेवाडी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्ष्ता वीर सावरकर विचार मंच के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने की। श्रीनिवास शास्त्री ने बताया कि 26 फरवरी 2023 रविवार को ब्रास मार्केट के पीछे, पेट्रोल पम्प के सामने "वीर सावरकर उदयान" का लोकर्पण समारोह का आयोजन अपरान्ह 2:50 से 4:50 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अहीरवाल की बेटी एवरेस्ट विजेत्री पदमश्री सन्तोष यादव होंगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त रेवाडी श्रीमान रविन्द्र पाटिल IAS रहेंगे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक सोमानी, स्वागत अध्यक्ष नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव एवं श्रीमती सुनीता ढाका कॉमिशनर नगर परिषद रेवाडी होंगी। 



अतिविशिष्ट अतिथि श्री त्रिलोक चंद शर्मा अनमंगनी हाउसिंग सोसाइटी होंगे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सत्यवीर नहाडिया करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर रेवाडी के प्रसिद्ध डॉक्टर, वकील, शिक्षाविद, समाजसेवी, कवि संगीतकार व प्रतिष्ठित नागरिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। 



जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि अमृतमहोत्सव की बेला में सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भारत माता की आरती व वीर सावरकर पर अनेक प्रतिभाओ द्वारा गीत प्रस्तुत किये जायेंगे। सभी सम्मानित नागरिकों का कार्यक्रम में स्वागत है आप सभी जरूर पधारें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें