ग्राम समाचार न्यूज : कोसली आरपीएस पब्लिक स्कूल कोसली के 36 विद्यार्थियों ने आईआईटी मेंस में सयुंक्त रूप से सफलता अर्जित की है। विवेक सुपुत्र श्री हरपाल निवासी जाटूसाना ने 99.92 परसेंटाइल लेकर आरपीएफ ग्रुप आफ स्कूल्स में टाॅप किया। निलेश 99.72 परसेंटाइल, अंकित 99.37 परसेंटाइल, दिपांशु 99.18 परसेंटाइल, हेमंत 98.71 परसेंटाइल, अमित 98.44 परसेंटाइल, तनुज 96.48 परसेंटाइल, राहुल 95.6 परसेंटाइल, निखिल 95.09 परसेंटाइल, रमन 95 परसेंटाइल, अश्वनी 93.7 परसेंटाइल, मोहित 91.66 परसेंटाइल, व आयुध ने 90 परसेंटाइल प्राप्त किये। सफल हुए विद्यार्थियों के लिए आरपीएस कोसली के प्रागंण में जल्द ही स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। चेयरमैन श्री भगवान यादव ने कहा कि संस्था द्वारा इतना श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम शोधात्मक का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी संस्कार, संस्कृति, अनुशासन, चरित्रवान होता है वही विद्यार्थी सफलता अर्जित कर सकता है । प्राचार्या संजना कटोच व शिक्षण प्रमुख रेनू ने कहा कि संस्था के उचित मार्गदर्शन में शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर कड़ी मेहनत की है, जिसमें विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों एवं गुरुजनों का बेहतरीन योगदान रहा है। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया तथा भरोसा भी दिलाया कि आरपीएस कोसली भविष्य में और बेहतरीन रिजल्ट देने के लिए दृढ संकल्पित है। सीनियर कोआर्डिनेटर सुबोध गौतम व कोआर्डिनेटर राजीव लांबा ने कहा कि आरपीएस कोसली ही एकमात्र ऐसा स्कूल है जो शिक्षा के क्षेत्र में पूरे इलाके में बेहतरीन रिजल्ट दे रहा है। आईआईटी मेंस के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले अध्यापक विवेक, विजय, नीरज, मनोज, भीमराज, सोनम आदि ने भी सफल हुए विद्यार्थियों को आईआईटी एडवांस में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें