ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : मीरपुर महाविधालय इंटर कालेज चैंपियनशिप ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें रेवाड़ी के 7 कॉलेज के बच्चों ने हिस्सा लिया रेवाड़ी किकबॉक्सिंग संघ के महा सचिव संदीप यादव भाडावास ने बताया सचिन यादव ने 55 केजी प्वाइंट फाइट, सिकेंदर ने 75 केजी लो किक, योगेश ने 65 केजी लो किक में अपना सिलेक्शन पक्का किया। ये खिलाड़ी आने वाले माह मार्च में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, संदीप यादव ने बतौर रैफरी की भूमिका निभाते हुए खिलाड़ियों को किक बॉक्सिंग के नियम बताते हुए उनका मुकाबला करवाया।
मीरपुर महाविधालय के असिस्टेंट स्पोर्ट्स डारेक्टर श्री देवेंद्र ढाका के संज्ञान में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ उन्होंने खिलाड़ियों को आल इंडिया प्रतियोगिता में सिलेक्ट होने पर बधाई दी और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए कहते हुए खिलाड़ियों को मेडल लेकर आए ऐसी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पवन कुमार वालीबाल कोच, रविकांत कोच, सुनील कुमार कोच साहिल कुमार उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें