रेवाड़ी के स्थानीय किशन लाल पब्लिक कॉलेज में आज एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः काल ही सभी स्वयंसेवकों को आयुष्मान मंदिरम की योगाचार्य श्रीमती सुषमा के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर महेंद्र सांभरिया ने कहा के योग जीवन को निरोग बनाता है। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के वालंटियर्स ने कॉलेज ऑडिटोरियम में श्रमदान किया। सभी कार्यकर्ताओं ने इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर पारुल मित्तल ने सभी वॉलिंटियर्स का उत्साह बढ़ाया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर ऋचा शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में जागरूकता और परिवर्तन लाने के लिए एक महत्वपूर्ण निकाय है। प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने सभी वॉलिंटियर्स को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य 'मैं नहीं तुम' को याद रख अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं तीनों प्रोग्राम ऑफिसर के साथ डॉक्टर अमित शर्मा एवं तीनों यूनिट के वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें