हरियाणा राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी सीएसआर सबकमिटी के सदस्य ने बताया कि रेवाड़ी शहर के बीचो बीच स्थित पुरानी कोर्ट के अंदर से जो रास्ता जाता है वहां पर आपको गंदगी के अंबार नजर आएंगे जबकि यहां पर खाने की करीब 30 से 40 रेडिया वह दुकान है लगी हुई है दुकानदारों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को शिकायत करने के बावजूद भी इस गंदगी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया यहां पर मॉडल टाउन एरिया का कूड़ा इकट्ठा करने का याड बना रखा है यहीं पर लोग बैठकर खाने की वस्तुएं पिज्जा बर्गर गोलगप्पे वगैरह खाते हैं तथा यहां पर महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है मजबूर होकर रेडी वाले हुए दुकानदार अपनी दुकान इसलिए लगाते हैं कि कहीं और खड़ा करने का स्थान ना है यहां पर ग्राहक कूड़े की बदबू सहन करते हैं तथा जो आदमी इस रास्ते से निकलता है उसको भी अपना मुंह ढक कर निकलना पड़ता है जबकि यहां पर जेल वह धर्मशाला स्थित है वहां पर भी जब फंक्शन होता तो लोग इकट्ठा होते हैं और इसकी बदबू को सहन करते हैं ऐसा ही एक और नजारा राजीव नगर धक्का बस्ती के पास भी आसपास का कूड़ा इकट्ठा रहता है वहां पर भी गाय और सांड उस गंदगी के कूड़े को खाते हैं जो भी लोग वहां से गुजरता है उनको भी गंदगी सहन करनी पड़ती है और आसपास खाने की रेहडी लगी हुई है और आसपास काफी मकान आते हैं उनको भी इस बदबू के अब तो सहन करने की आदत सी हो गई है क्योंकि वहां की आबादी के लोग कई बार शिकायत नगर परिषद में शिकायत की है लेकिन समस्या का कोई समाधान ना हुआ श्री भार्गव ने बताया कि ऐसे ही नजारा दुर्गा चौक पर देखने को मिल सकता है वहां पर भी कूड़े का अंबार लगा रहता है और वहां पर भी आसपास काफी दुकाने वह रेहडी लगी हुई है।
लेकिन नगर परिषद का ध्यान कभी भी नहीं जाता है श्री भार्गव को इन तीनों जगह के रहने वाले लोगों ने कहा है कि कि अगर नगर परिषद के अधिकारियों ने जल्दी ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वह मजबूर होकर कोर्ट में शिकायत देंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें