ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिले के गांव डुंगरवास से निखरी को जाने वाली जो कि नेशनल हाइवे 48 को जोड़ती है जिसकी हालत काफी महीनों से बहुत खराब हो चुकी थी। बहुत गहरे गड्ढे हो चुके थे व बरसात के मौसम में पानी भर जाता तब वहां से लोगो का निकलना भारी हो रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीण चन्द्रजीत यादव ने मार्किट कमेटी हरियाणा के चीफ इंजीनियर पंचकूला को लिखित में लेटर भेज कर की। तब चीफ इंजीनियर साहब ने मुंझे भरोसा दिया जल्द ही इसके एस्टीमेट बना कर पैसे डाल दिये जायेंगे जिससे आपका रॉड बन सके। उसके साथ चन्द्रजीत ने अपनी शिकायत में कहा था रॉड को दोनु साइड से खेत वालो ने पोल व तार लगाकर कब्जा किया हुआ है जिससे जाने वाले साधनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो उसकी पैमाइस कराकर रॉड को बनवाने के लिए भी कहा गया था।
चन्द्रजीत ने बताया कि चीफ साहब ने फोन करके मुझे बताया कि आपका बजट पास हो गया है टेंडर लगा कर बहुत जल्द रॉड बनवा दिया जाएगा व इसकी पैमाइस करने के लिए एक्सेन मार्किट कमेटी रेवाड़ी ने नायब तहसीलदार को लेटर भेज दिया है जैसे ही पैमाइस पूरी हो जाने पर रॉड का काम सुरु हो जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें