आम आदमी पार्टी कोसली विधान सभा के प्रमुख नीरज यादव मोतला ने भोतवास भोंदू में आयोजित किए जा रहे भागेंद्र मेमोरियल सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
भोतवस भोंदू गांव में आयोजित भागेंद्र मेमोरियल सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी कोसली विधानसभा के मुख्य प्रतिनिधि नीरज यादव मोतला ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर स्वर्गीय भागेंद्र के पिता सुनील दत्त,माता कृष्णा एवम आयोजक कमेटी के अशोक यादव,कुलदीप शर्मा, तरुण भोतवास, दीपक शर्मा, सचिन यादव, लालू, जीतू यादव, हारसू आदि आयोजक कमेटी के सदस्यों के साथ अन्य ग्राम वासी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज यादव मोतला ने टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया ।साथ ही नीरज यादव मोतला ने भविष्य में ग्रामीण महिलाओं के खेलो को भडावा देने के लिए महिलाओं के टूर्नामेंट आयोजित कराने का आश्वासन दिया। आम आदमी पार्टी के जिला प्रतिनिधि कुलदीप शर्मा ने भी अपने संबोधन में भविष्य में क्रिकेट के अलावा भी अन्य खेलो के टूर्नामेंट कराने का भी पुख्ता आश्वासन दिया।इस अवसर पर आयोजक कमेटी के सदस्य अशोक यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रथम विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी एवम 21000/= नगद,उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 11000/= नगद एवम तीसरे स्थान के लिए ट्रॉफी के साथ 5100/= नगद का पुरस्कार दिया जाएगा । इस अवसर पर आदमी पार्टी के कपिल यादव व कुलदीप सिंह यादव भी मौजूद थे।
आज का उद्धघाटन मैच मोतला एवम भुर्थला की टीमों के बीच खेला गया।इसमें मोतला की टीम ने पहले खेलते हुए 37 रन बनाए जिसके विरुद्ध भुरथला की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर ही स्कोर बराबर करते हुए आठ विकेट से मैच जीत लिया । यह टूर्नामेंट 17 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें