ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी शिक्षा उन्नति का सच्चा सोपान है, देश के हर बच्चे को सुशिक्षित करना ही हमारा परम लक्ष्य होना चाहिए। ये शब्द नव पदोन्नत डिप्टी डीईओ सुभाष चंद सामरिया ने रेवाड़ी में डीपीसी का पद ग्रहण करने के अवसर पर रेवाड़ी के जिला शिक्षा अधिकारी नसीबसिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कहे। सुभाषचंद सामरिया जिला महेंद्रगढ़ के खंड नारनौल के बीईओ रहे है, उनकी हाल ही में उप जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति हुई है। नव पदोन्नत उप जिला अधिकारी सुभाषचंद सामरिया का फूल मालाओं और बुक्के देकर स्वागत किया गया।
नव पदोन्नत अधिकारियों ने हजरस का आभार जताते हुए कहा कि पूरी लगन और मेहनत से बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करना होगा, क्योंकि शिक्षा ही उन्नति का सच्चा सोपान है। जिला शिक्षा अधिकारी नसीबसिंह ने सुभाषचन्द सामरिया को बधाई दी और सभी से बच्चों के सर्वांगीण विकास करने और अच्छे परिणाम लाने के सफल प्रयास करने का सन्देश दिया। इस अवसर पर नारनौल से सुभाष सामरिया के साथ गये पूर्व प्राचार्य मानसिंह नूनीवाल, प्रवक्ता भूपसिंह भारती, सरिता सामरिया, डॉ सीमा, दिवांशु बल्ड़ोदिया, ब्रह्मदत्त सैन, भीमसिंह, रणधोल, अमित सैनी, धर्मवीर यादव दिनेश कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें