हरियाणा पर्यटन निगम चेयरमैन श्री अरविन्द यादव ने आज ट्रामा सेंटर से नागरिक अस्पताल आने जाने के लिए निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते सड़क मार्ग डाइवर्जन का जायजा लिया।
चेयरमैन अरविंद यादव स्थानीय व्यापारियों के आग्रह पर यहाँ पहुंचे थे, ज्ञात हो कि निर्माण कार्य के चलते प्रशासन द्वारा इस मार्ग को यातायात आवागमन के लिए 2मार्च तक डाइवर्ट किया हुआ है, स्थानीय व्यापारियों का आग्रह था कि झज्जर चौक से ट्रामा सेंटर तक व्यापारियों के माल ढुलाई वाहनों को आने जाने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे कि उनका व्यापार प्रभावित ना हो। इस पर चेयरमैन श्री यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर इसका समाधान कराने को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, सत्यदेव यादव व व्यापारी दीपक दुआ, इंद्रजीत दुआ, सुधीर कुमार, बहादुर सैनी, प्रेम गेरा, राजू अग्रवाल के अतिरिक्त अन्य स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें