Rewari News : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने बधराना गांव में आरएमसी प्लांट को चेक किया

ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी द्वारा जिला रेवाडी थाना क्षेत्र रामपुरा के गांव बधराना मे स्थित RMC (Ready Mix Concrete Plants) M/s Sarvodya Infracon Pvt.Ltd पर की गई सूचना के आधार पर निरीक्षक सुनील कुमार मुख्यमन्त्री उडनदस्ता रेवाडी व कुमारी आरजू खनन निरीक्षक रेवाडी, श्री हरिश कुमार एस.डी.ओ. प्रदूषण विभाग रेवाडी, श्री दीपांशु एफ.एस.ओ. फायर विभाग रेवाडी, श्री सुनील कुमार जे.ई बिजली विभाग रेवाडी, श्री अनील कुमार एफ.आई. कार्यालय जिला नगर योजनाकार रेवाडी की संयुक्त टीम द्वारा जिला रेवाडी के थाना क्षेत्र रामपुरा के गांव बधराना मे स्थित  RMC (Ready Mix Concrete Plants) M/s Sarvodya Infracon Pvt.Ltd पर रेड की गई, जहा पर कप्तान सिंह पुत्र श्री पंजाब सिंह निवासी सैक्टर- 3 रेवाडी हाजिर मिला, जिसने बतलाया की यह प्लांट मेरा है, जिस पर *खनन निरीक्षक आरजू* ने प्लांट का मौका निरीक्षण किया तो वहा पर *400 मीट्रिक टन रोडी व 160 मीट्रिक टन डस्ट पडी मिली,* जो उक्त मैटीरियल बारे प्लांट संचालक कोई बिल पेश नही कर सका। जिस बारे खनन निरीक्षक आरजू द्वारा मौका पर रिपोर्ट तैयार की गई व आगामी नियमानुसार कार्यवाही कार्यालय पहुंचकर अमल मे लाई जायेगी।



*प्रदूषण विभाग :-*  श्री हरिश कुमार एस.डी.ओ द्वारा प्लांट का निरीक्षण किया गया, जो मौके पर प्लांट चालु हालत मे नही पाया गया। अतः उन्होने बतलाया कि हमारे विभाग की इस प्लांट पर कोई कार्यवाही नही बनती। 

*अग्निशमन विभाग:-* श्री दीपांशु एफ.एस.ओ. ने प्लांट का मौका निरीक्षण करने उपरान्त बतलाया कि प्लांट पर कोई अग्नि से सम्बन्धित सुरक्षा उपकरण नही है और ना ही प्लांट संचालक द्वारा हमारे विभाग से को प्रमिशन ली गई है, जो कार्यालय पहुंच कर इस बारे प्लांट संचालक को नोटिस जारी किया जायेगा। 

*बिजली विभाग:-* श्री सुनील कुमार जे.ई. ने प्लांट का मौका निरीक्षण करने उपरान्त बतलाया कि उक्त प्लांट बारे विभाग से कोई बिजली कनैक्शन नही लिया गया है व ना ही अवैध रूप से बिजली चोरी होनी पाई गई है। 

*कार्यालय जिला नगर योजनाकार:-* श्री अनील कुमार एफ.आई. ने प्लांट के निरीक्षण उपरान्त बतलाया कि उक्त प्लांट बारे विभाग से कोई एन.ओ.सी. नही ली गई है, जो कार्यालय पहुंच कर इस बारे प्लांट संचालक को नोटिस जारी किया जायेगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें