Rewari News : कोसली में फ्लाईओवर का पिलर मामले में आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई की मांग की

आम आदमी पार्टी कोसली के प्रतिनिधि नीरज यादव मोतला ने कोसली में बने फ्लाई ओवर के पिल्लर के गिरने पर हुए हादसे की निंदा करते हुए संबंधित दोषी निर्माणकर्ता के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की मांग की।                      

कोसली रेलवे क्रासिंग पर बने फ्लाई ओवर का उपयोग प्रतिबंधित करने के लिए आवा जाही बंद करने के लिए लगाए गए पिल्लर के एक कार सवार पर गिर जाने की घटना पर आम आदमी पार्टी के कोसली ब्लाक प्रतिनिधि नीरज यादव मोतला ने स्थानीय प्रशासन की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस फ्लाई ओवर को आवागमन के लिए पूर्णरूप से बंद करते हुए लोगो के जान मॉल की सुरक्षा करने की मांग उठाई है ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे के नुकसान से बचा जा सके ।                                

आम आदमी पार्टी के रेवाड़ी जिले के प्रतिनिधि कुलदीप शर्मा ने भी इस हादसे पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को स्वयं ऐसे मामलो में स्वयं संज्ञान लेकर जनमानस की जान मॉल की सुरक्षा के लिए ऐसे हादसों को टालने के लिए ठोस कदम उठाकर तुरंत बाईपास अथवा अंडर पास की वैकल्पिक व्यवस्था कर इस फ्लाई ओवर को तुरंत बंद कर देना चाहिए क्योंकि भविष्य में ऐसी लापरवाही से फ्लाई ओवर के नीचे चला रहे ठेला,खोमचे व अस्थाई दुकान वालो के लिए कोई भी बड़ा हादसा होने की पूरी पूरी  संभावना बनी रहती है। कुलदीप शर्मा एवम नीरज यादव मोतला ने कहा की प्रशासन द्वारा यदि शीघ्र कोई करवाही नही की जाती है तो पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे ।                            

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें