Rewari News : सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव बिकानेर स्थित आयुष लैब पर छापा मारा




ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी :  गुप्त सूचना के आधार पर स.उ.नि. सचिन कुमार मुख्यमन्त्री उडनदस्ता रेवाडी व डा. विशाल राव स्वास्थय विभाग रेवाडी, हेमन्त यादव जे.ई. जिला नगर योजनाकार विभाग रेवाडी, हरिश कुमार एस.डी.ओ. प्रदूषण विभाग रेवाडी, संजय कुमार सब फायर ऑफिसर फायर विभाग रेवाडी की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र सदर रेवाडी के गांव बिकानेर के बस अड्डा पर स्थित आयुष लैब पर रेड की, जो रेड के दौरान लैब संचालक प्रदीप पुत्र कर्मबीर सिंह निवासी अहरी थाना कुलाना जिला झज्जर लैब पर हाजिर मिला। दौराने निरीक्षण हरीश कुमार एसडीओ प्रदूषण विभाग रेवाडी ने उक्त प्रदीप से प्रदूषण संबंधी परमिशन मांगी तो वह प्रदूषण विभाग से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं कर सका। जिस बारे लैब संचालक को प्रदूषण विभाग द्वारा नोटिस जारी किये जायेंगे। इसके बाद हेमन्त यादव जे.ई. जिला नगर योजनाकार विभाग रेवाडी द्वारा परमिशन मांगने पर लैब संचालक कोई परमिशन पेश नहीं कर सका। 



जिस पर योजनाकार विभाग द्वारा कार्यालय पहुंचकर रिकॉर्ड चैक करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। लैब पर कोई भी अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं पाये जाने पर संजय कुमार सब फायर ऑफिसर फायर विभाग रेवाडी ने बताया की जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी वह रिकॉर्ड चैक करने उपरांत अमल में लाई जायेगी। लैब पर कुछ दवाईयां भी रखी मिली। जिनको चेतन डी.ई.ओ. ड्रग्स विभाग रेवाडी द्वारा सील करके कब्जा में लिया गया है जो जांच हेतू लैब में भेजी जाएंगी। लैब से कुल 8 दवाईयों के सैम्पल लिये गये है। डा. विशाल राव स्वास्थय विभाग रेवाडी को दौराने निरीक्षण लैब पर एक सैमी ऑटो एनालाईजर, सैन्ट्रीफयुज मशीन, हिमैटो एनालाईजर, डायरी, खाली शीशियां, बगैर साईन की हुई टैस्ट रिपोर्ट व 2 खाली लिफाफे मिले, जिनको सील किया गया है व कब्जा में लेकर स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया है। 



लैब संचालन बारे अनियमतितायें करने के संबंध में डा. विशाल राव द्वारा लैब संचालक प्रदीप के खिलाफ एक लिखित शिकायत थाना सदर रेवाडी मे दी। *जिस शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज किये जाने की प्रक्रिया अमल मे लाई जा गई, उक्त लैब संचालक प्रदीप को भी स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें