ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सैनिक स्कूल गोठडा स्थित स्थायी भवन में स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन एयर वाइस मार्शल पी एस करकरे, वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी, मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान ने की। इनके साथ ग्रुप कैप्टन शरद आर केसकर कमान शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान, नई दिल्ली भी उपस्थित रहे। स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड (एलबीए) की बैठक में बोर्ड के सदस्य व प्रतिनिधियो श्री चिरंजीवी राव विधायक रेवाड़ी, श्री मयंक भारद्वाज सिटी मजिस्ट्रेट रेवाड़ी, कर्नल अशोक मोर (रिटायर्ड), प्राचार्य एवं निर्देशक मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई सोनीपत, कर्नल अमन यादव (रिटायर्ड) सचिव सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, श्री महेन्द्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी खोल रेवाड़ी, श्री आदित्य देसवाल कार्यकारी अभियंता पी डब्ल्यू डी(बी एंड आर) रेवाड़ी, श्री अमित गोयल पी डब्ल्यू डी(बी एंड आर) बिजली रेवाड़ी, श्री मुकेश शर्मा एसडीओ पीएचईडी, अभिभावक प्रतिनिधि एडवोकेट श्री पवन कुमार के साथ विद्यालय प्राचार्य सौम्यब्रत धर, उप-प्राचार्या सुनैना चाहार, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी अविनाश कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय में आयोजित स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड (एल बी ए) की वार्षिक बैठक में गत वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। वही आगामी वित्त वर्ष के लिए भावी योजनाओं, गतिविधियों व बजट के प्रारूप के बारे में विचार रखे गए। एयर वाइस मार्शल पी एस करकरे ने एनडीए लिखित परीक्षा पास करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया तथा कैडेट्स के साथ कैडेट्स मैस में भोजन किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की भी सराहना करते हुए कक्षा दसवीं व बारहवीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता प्रकट की।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें