लिटिल बर्ड्स प्ले स्कूल बावल द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।
मंगलवार को बावल में लिटिल बर्ड्स प्ले स्कूल के सौजन्य से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च की शुरुवात सर छोटूराम चौक से की गई और भगतराम चौक, कटला बाजार, नूनकरण गेट, रावला होते हुए खेड़ा मुरार रोड़ पर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर समापन किया गया।
स्कूल के निर्देशक प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों से देश को बहुत आघात हुआ जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती, उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें भारतीय सेना के प्रत्येक जवान की इज्जत करनी चाहिए।
इस अवसर पर लिटिल बर्ड्स प्ले स्कूल के संचालक लक्ष्मण सिंह चौकन, सचिन शर्मा, भारतीय सेना के जवान सुनील चौहान फौजी, जितेंद्र कुमार गुर्जर माजरी, गौ सेवा संगठन के संस्थापक बिजेंद्र सोनी, धरमवीर, महलावत फार्म से छोटू महलावत, देव बनीपुर, सूरज, दीपक, कमल, तनिश गेरा आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें