ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,संग्रामपुर,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित सलूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अंजन शुक्ला को 7:00 बजे शाम में अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर 75000 रुपए की लूट कर लेने बात सामने आई है, बताया जा रहा है कि घटना की खबर सुन संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है । वहीं घायल संचालक अंजन शुक्ला ने बताया कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और कहा कि पैसा निकालना है हो जाएगा तभी अंजन शुक्ला ने कहा कि कितना पैसा निकालना है। और कौन सी बैंक का निकालना है तो ग्राहक बनकर
आए बदमाशों ने पहले कहा कि यूको बैंक का खाता है। और आधार कार्ड से 30,000 की निकासी करना है, इतने में अंजन शुक्ला ने कहा कि मेरा एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र है तो उसने कहा कि ठीक है उसने अपना आधार नंबर बताना शुरू किया जिसमें कि गलत आधार नंबर बताया जा रहा था। इतने में अंजन शुक्ला ने कहा कि आधार नंबर गलत है तो अपराधियों ने कहा कि पैसा देते हो या नहीं देते हो रंजन शुक्ला ने कहा कि पैसा क्यों दें, इतने में अज्ञात अपराधियों ने शीशा खोलकर काउंटर से ₹75000 निकाल लिए ,और जाते-जाते अंजन शुक्ला को जान से मारने का प्रयास से गोली चला दिया, गली मत रही कि गोली कान को छूते हुए दीवाल में जा टकराई, जिससे अंजन शुक्ला घायल हो गया। जिसे फिलहाल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में इलाज चल रहा है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें