Banka News: सर सी वी रमन टैलेंट सर्च एवं इंस्पायर अवार्ड में चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने परचम लहराया

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। 1/03/2023 ई० (दिन- बुधवार) को चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर, बाँका की वन्दना सभा में सर सी. बी. रमण टेलेन्ट सर्च" एवं इंस्पायर अवार्ड में विद्यालय के विजेता भैया/बहनों को प्रधानाचार्य श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं वरिष्ठ आचार्य श्री विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। ज्ञात हो बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित सर सी. वी. रमण टेलेट सर्च टेस्ट की on line परीक्षा बांका इंजीनियरिंग कॉलेज, लकड़ी कोला में गत 18 फरवरी को हुई थी। इस परीक्षा में बांका जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों से करीब 560 बच्चों की सहभागिता हुई थी। जिले के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त टॉपर को गत 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में नगद राशि पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तीनों टॉपर चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, बाँका के छात्र/ छात्रा निम्नलिखित थे:- प्रथम पुरस्कार :- सिद्धि प्रज्ञा (नगद राशि 6000 रु. + स्वर्णपदक+ प्रशस्ति पत्र) द्वितीय पुरस्कार - यश राज (नगद राशि- ५००००+ रजत पदक+ 

प्रशस्ति पत्र ) तृतीय पुरस्कार :- अनुज कुमार (नगद राशि - 3000रु + कांस्य पदक + प्रशस्ति पत्र ) तीनों छात्र/छात्राओं के मार्गदर्शक शिक्षक श्री पप्पु कुमार सिंह थे। इस अवसर पर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (नीति आयोग) द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड (2022-23) में विद्यालय के चयनित छात्र निखिल निशांत (विषय- महिला सुरक्षा उपकरण) एवं मोहित आनंद (विषय- अत्याधुनिक शौचालय) को भी सम्मानित किया गया। ज्ञात हो यह प्रतियोगिता सम्पूर्ण भारत के छात्रों के बीच आयोजित की जाती है। जिसमें प्रतिभागी छात्रों द्वारा परियोजना रिपोर्ट सौंपा जाता है। चयनित छात्रों को भारत सरकार द्वारा दस हजार रुपए परियोजना को विकसित करने हेतु दिया जाता है। उक्त राशि को प्राप्त करने का सौभाग्य विद्यालय के दोनों भैया को प्राप्त हुआ है। दोनों छात्रों मार्गदर्शक शिक्षक श्री संजीव कुमार सुधांशु थे। पर इस मौके बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा:-" जीवन की सफलता का मूल मंत्र है परिश्रम, उत्साह और दृढ़ विश्वास। जीवन उसी का सफल होता है जो लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करता है। विजेता भैया/ बहनों ने इस उक्ति को चरितार्थ किया है।"

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें