ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। प्रोन्नत मध्य विद्यालय पलियार के सहायक शिक्षक रासबिहारी मरीक के सेवानिवृत्त हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम में संकुल प्रोन्नत मध्य विद्यालय कझिया एवं तेलिया के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। सेवानिवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। साथ ही रसोईया
माला देवी को भी अंग वस्त्र तथा उपहार देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर भोजन का आयोजन किया था। विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहम्मद नजरुल बारी तथा सहायक शिक्षक मोहम्मद परवेज आलम एवं नितेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें