ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 पेटी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड की तरफ से एक सफेद रंग का स्कार्पियो वाहन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर तस्कर भलजोर के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक होली को लेकर झारखंड की ओर से शराब माफिया शराब लाने का काम तेजी से कर रहे हैं। बिहार में अधिक मूल्य पर होली के अवसर पर इसे बेची जाती है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, मुख्य चौक पर पुलिस के द्वारा शराब तस्कर को धर दबोचा गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार तस्कर ने अपनी पहचान मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलना गांव निवासी सुखदेव शर्मा का पुत्र नीतीश कुमार और मधेपुरा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी संजय साह का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में बताया है। बताया गया कि वाहन से 180 एम एल का टेट्रा पैक और 7 बोतल अन्य शराब कुल 346 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें