Chandan News: अपूर्ण आवास लाभुकों को मिला अल्टीमेटम, जल्द आवास बनाने का दिया आदेश, प्रशिक्षण के दौरान आवास निर्माण शुरू

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायक को बांका के जिला पदाधिकारी एवं बांका उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार सभी आवास लाभुकों को हिदायत दी गई है, कि 15 मार्च तक सभी अपूर्ण आवास को पूरा कर लेना है .अन्यथा वैसे अपूर्ण लाभुकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक गांव गांव जाकर वैसे लाभुक जिनका मकान 2016-17 एवं 2021-22 अब तक आधी अधूरी है, उनसे संपर्क बनाकर उन्हें मकान बनाने के लिए प्रेरित करना है अन्यथा कार्यवाही अवश्य होगी विभागीय निर्देशानुसार 24 फरवरी को चांदन ग्रामीणआवास पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार, एवं कोरिया पंचायत आवास सहायक राकेश सिंह के द्वारा भौतिक सत्यापन के तहत क्षेत्र भ्रमण किया गया था। जिसमें राजेश तुरी ग्राम कोरिया, देवी यादव ग्राम पटना, मंजू देवी धबौनी, यशोदा देवी ग्राम डुमरिया, कामेश्वर यादव लोहारी आदि गांव से संपर्क स्थापित कर आवास 

बनाने के लिए प्रेरित किया। सबों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अपूर्ण आवास को पूरा कर लिया जाएगा।इसी कड़ी में 1 मार्च को चांदन के प्रशिक्षु बीडीओ अभिषेक राज, चांदन प्रखंड आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा, आवास सहायक रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार आदि का तीन पंचायत धनुवसार,बड़फेरा तेतरीया, एवं उतरी कस्बावसीला पंचायत दौरा कर सभी लाभुकों को आवास जल्द से जल्द बनाने के लिए प्रेरित किया गया। जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी लाभुकों को पैसा तो मिल चुका है अगर दो-चार दिन में अपना आवाज बना लेते हैं तो ठीक है अन्यथा बाध्य होकर विभागीय निर्देशानुसार लाभुकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ भास्कर फाउंडेशन के द्वारा उप विकास आयुक्त बांका के निर्देश के आलोक में मेंशन ट्रेनिंग अंतर्गत सीलिंग लेवल तक कार्य कर लेने वाले लाभुक को एकमुश्त ₹80000 राशि देने को कहा गया। और राशि होने के उपरांत दस दिन के अंदर आवास पुर्ण करने के लिए सभी लाभान्वित एवं भास्कर फाउंडेशन के सहकर्मी को निर्देशित किया गया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें