Godda News: रामगढ़ विधानसभा की जीत गठबंधन के नेताओं के परिश्रम का परिणाम- बिमंत साह




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  भाजपा नेता सह गोड्डा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह ने रामगढ़ विधानसभा की जीत के लिए रामगढ़ की जनता की जीत बताई। कहा की भाजपा, आजसू गठबंधन एनडीए के सभी शीर्ष नेताओं को जिस प्रकार एकजुटता प्रदर्शित किया यह जीत सभी गठबंधन के नेताओं के परिश्रम और मेहनत का परिणाम रंग लाया हैं। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, सुनीता चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और गठबंधन के दोनों दलों के सभी नेताओं ने मिलकर रणनीति के तहत चुनाव लड़ा। यही रणनीति चुनाव परिणाम में बदला गया। हेमंत सोरेन की एक और विफलता इसलिए हुई कि 3 साल के कार्यकाल में उन्होंने राज्य के लोगों के साथ झूठा वादा करके सत्ता में आई थी। राज्य में किसान युवा व्यवसाई महिला और बेरोजगार युवकों को झूठा सपना दिखाने का कार्य किया। सत्ता में आने के पहले उन्होंने बेरोजगार युवकों को साथ बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। राज्य में लोन ऑर्डर पूरी तरह से बिगड़ चुकी है, अपराध बढ़-चढ़कर बोल रहा है। जल, जंगल, जमीन और राज्य की खनिज संपदाओं की लूट हो रही है। 3 वर्ष के सरकार के कार्यकाल में उन्होंने किसी भी तरह की नई बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकी, किसी भी बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी नहीं दे सकी और जहां तक इन्होंने सभी अनुबंध कर्मियों को नौकरी से हटा दिया, जिसमें पोषण सखियां और कई अनुबंध पुलिसकर्मी भी है। राज्य में इन्होंने पिछड़ों को ओबीसी का आरक्षण के नाम पर रोटी सेकने का काम किया और यह पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की पहल झूठ का दिखावा कर दी और स्थानीयता के मुद्दे पर इन्होंने जोहार यात्रा के नाम पर लोगों को पूरे राज्य में भ्रमण कर सरकार और राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई को इन्होंने भ्रमण यात्रा स्थानीय खतियान 1932 के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया और इसी का परिणाम यह हुआ कि रामगढ़ की जनता ने स्वविवेक से हेमंत सोरेन की सरकार को नकार दिया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह ने भाजपा आजसू गठबंधन के शीर्ष नेताओं को इस जीत की बधाई भी दी और उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बरकरार रहने से आने वाले समय में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी आजसू गठबंधन को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। 

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें