ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। होली एवं शबे बरात को लेकर कटोरिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी के अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कटोरिया सीईओ आरती भूषण वीडियो प्रेम प्रकाश आदि पुलिस बल के साथ दोनों समुदाय के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. शांति समिति की बैठक में थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी ने लोगों से होली को लेकर अपील करते हुए कहा कि रंगों का त्योहार आपसी भाईचारे की त्यौहार है इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके मनाया जाए। साथ ही पर्व के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शांति
बनाए रखने की अपील की वही पर्व के दौरान डीजे बजाने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की पैनी नजर रहने की बात कही। साथ ही होली के दौरान सड़क पर चलने वाले लोगों को जबरन रंग देने से मना किया गया। साथ ही होली पर्व के दौरान शराब कारोबारियों के विरुद्ध नकेल कसने एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध सूचना देने की बात कही। उन्होंने पर्व के दौरान लगातार पुलिस गश्ती तैनात रहने की आश्वासन दिए जिससे उपद्रव मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही, तथा असामाजिक के लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें