आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में सरपंचों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभाओं रेवाड़ी, बावल एवम कोसली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पुतले फुके गए।
हरियाणा प्रदेश में निर्वाचित सरपंचों की आर्थिक शक्तियों को प्रदेश सरकार एवम अफसरशाही की मिलीभगत से सीमित किए जाने तथा अफसरशाही को मजबूत किए जाने के सरकार की गलत नीतियों के विरोध में गत 2 माह से सरपंचों के द्वारा अपनी मांगों के लिए प्रदेश सरकार के विरुद्ध ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। गत 01 मार्च को में हजारों सरपंचों के द्वारा लोकतांत्रिक रूप से अपनी जायज मांगों के लिए पंचकुला में धरना प्रदर्शन किए जाने पर मुख्य मंत्री,उपमुख्यमंत्री द्वारा सरपंचों पर पुलिस से लाठी चार्ज करवाए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला रेवाड़ी के प्रतिनिधि कुलदीप शर्मा के आह्वान पर जिले की तीनों कोसली,बावल एवम रेवाड़ी विधान सभाओं में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवम उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पुतले फूंके गए ।
इस कार्यक्रम में रेवाड़ी जिले के प्रतिनिधि कुलदीप शर्मा, ओ पी गुप्ता, अभिषेक झाम,कुलदीप सिंह बूढ़पुर, कपिल खरसानकी, सुभाष मेहंदिया, संजय रोहिल्ला,संजय शर्मा, मदन सिंह, डॉ रविंद्र भड़लिया, महेश शर्मा, इंदु प्रकाश, चंद्र प्रकाश, तरुण, साहिब् राम यादव, विजय भार्गव, हितेश बाबेपुर, पवन यादव, महावीर यादव आदि एवम शीर्ष नेतृत्व की तरफ से आंकलन करने शिवम ने भाग लिया ।
कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा यदि कोई ठोस कार्यवाही नही की गई तो सरपंचों के इस आंदोलन को और मजबूती दिए जाने पर जोर दिया जाएगा ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें