ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : नागरिक कमिटी रेवाड़ी की तरफ से ई टेंडरिंग के विरोध में पंचकुला में इक्ट्ठे हुए सरपंचों पर हरियाणा सरकार द्वारा किया किए गए बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में 4000 सरपंचों पर बनाए गए झूठे मुकदमे को वापिस लेने, गांव विरोधी ई टेंडरिंग को वापिस लेने की मांग को लेकर स्थानीय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में धरना आयोजित किया फिर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर, प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूका। इस कार्यक्रम के संयोजक कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा की ई टेंडरिंग के पीछे सरकार की मंशा पंचायती राज संस्था को प्रभावहीन बनाने की है ,गांव के स्वायत शासन को खत्म करने की है और उल्टा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है। विरोध की आवाज को कुचलने के लिए लाठी बरसाना, मुकदमे बनाना का मतलब है कि प्रदेश ताना शाही की तरफ बढ़ रहा है।सरपंच पर टिकी एक एक लाठी हर गांव पर टिकी लाठी है क्योंकि सरपंच गांव का प्रतिनिधि है।सरकार के इस अपराध को माफ नही किया जा सकता।
धरने को रामावतार यादव,रामेश्वर जगड़,लखीराम सरपंच, जैको सरपंच, ईश्वर सिंह, रामकुमार निमोट, लालसिंह यादव, काशीराम आचार्य, प्रदीप नरेश कुमार शेखर, धर्मवीर सरपंच, विवेक कुमार सरपंच, डॉक्टर लखीराम, कंवर सिंह पूर्व सरपंच, बी डी सिंह इत्यादि ने धरना की सम्बोधित किया और मुख्य मंत्री का पुतला भी फूका गया।
हरियाणा सरकार से मांग की गई की हरियाणा सरकार ई टेंडरिंग वापिस लिया जाए। सरपंचों पर किया लाठी चार्ज पर सरकार माफी मांगे।बनाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें