ग्राम समाचार न्यूज : राजकीय उच्च विद्यालय सांजरपुर के प्रांगण में (SMC) स्कूल प्रबंध समिति 4th PHASE की ट्रेनिंग की गई जिसमें GHS व GPS सांजरपुर के SMC प्रधान एवं सभी सदस्यों ने भाग लिया गांव के शिक्षाविद पंचायत के सदस्य एवं अन्य ग्राम वासियों ने ट्रेनिंग में भाग लिया राजकीय उच्च विद्यालय सांजरपुर के मुख्य अध्यापक श्री मनोज कुमार ने ट्रेनिंग करने आए सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक व भौतिक विकास शिक्षक एसएमसी की भागीदारी व सामुदायिक लोगों की भागीदारी से होता है। विद्यालय में एस एम सी के अधिकारों एवं दायित्व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। नए शैक्षणिक स्तर मे स्कूल में अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला करवाने में SMC सहयोग करें SMC का अधिकार है कि समय-समय पर बच्चों के स्कूल में बच्चों के शिक्षण अधिगम की जांच करें एवं सकूल में भौतिक सुविधाएं पानी बिजली शौचालय आदि के निर्माण व रखरखाव मे सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं एसएमसी के सदस्यों से सहयोग करने की अपील की S.M.C. ट्रेनिंग के मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री कंवर सिंह ने एस एम सी सदस्यों को ट्रेनिंग दी गई।
एस एम सी ट्रेनिंग में निम्न उपस्थित रहे स्कूल के, शारीरिक शिक्षक श्री रमेश जी, (DPE) मुख्य शिक्षक श्री बलवान सिंह जी, संस्कृत अध्यापक एवं पूर्व जिला प्रधान श्री चंद्रहास जी, कंप्यूटर अध्यापक श्री नरेंद्र जी, श्री रण सिंह बाबूजी, शिक्षाविद श्री जगमाल मास्टर जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री रण सिंह जी, श्री दीपक जी, एस एम सी की प्रधान सुशीला देवी व सविता देवी एस एम सी के सदस्य श्रीमती सुदेश देवी, श्रीमती पूजा देवी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती रेखा देवी पंच, श्रीमती प्रीति देवी, श्रीमती सुप्रीत, श्रीमती संतोष, श्रीमती उषा देवी ,श्रीमती कृष्णा देवी, श्री कृष्ण, श्री राम सिंह, श्री महावीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें