Babka News: मात्री गोष्ठी का किया गया आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। शनिवार को नारायणी देवी सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सह डॉक्टर जयप्रकाश मेहता सरस्वती शिशु मंदिर पुंसिया बांका में मातृ गोष्टी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन का कार्य मुख्य अतिथि पुष्पा देवी, अध्यक्ष संजू देवी, जुली कुमारी, रंजना गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से संपादित हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्वागत गान के साथ किया गया। उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मंचासीन अधिकारी एवं मुख्य अतिथि गण का परिचय करवाया गया। उसके बाद विद्यालय की वरिष्ठ  आचार्या संगीता सिन्हा  द्वारा विद्यालय का वृत्त एवं  मात् गोष्ठी के उद्देश्य के बारे में अभिभावकों के बीच साझा किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन हुआ। उन्होंने भैया-बहनों के प्रति माता के कर्तव्य पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा बताया गया कि मां प्रथम शिक्षिका होती है। बच्चे का प्रथम पाठशाला उसका घर होता है। इसलिए मां को बच्चे पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिससे भैया-बहन अपना सर्वांगीण 


विकास कर सकें। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश कुमार का उद्बोधन हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और घर दोनों स्थानों में सही रूप से उसका दिशा निर्देश और संरक्षण हो इस कार्य के लिए सभी आचार्य एवं अभिभावकों को समन्वय बनाकर कड़ी के रूप में कार्य करना होगा। भैया-बहनों के व्यक्तित्व चारित्रिक एवं शैक्षिक विकास में अभिभावकों और आचार्य आचार्य को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। कभी वर्तमान पीढ़ी के युवाओं का सर्वांगीण विकास संभव है। भैया बहनों के बेहतर भविष्य दशा और दिशा बनाने के लिए बचपन से उनके माता पिता की भूमिका अहम होती है। घर का पारिवारिक माहौल स्वच्छ के साथ साथ संस्कार पक्ष का भी होना अनिवार्य है, वर्तमान समय में युवा छात्र छात्राओं के द्वारा इंटरनेट, मोबाइल, टीवी सीरियल के गलत उपयोग के कारण बहुत हद तक चारित्रिक पतन हुआ है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बाधक सिद्ध हुई है। इसे रोकना अत्यंत जरूरी है। साथ ही साथ बच्चों की गलत संगति ना हो इसका ध्यान रखना जरूरी है। तभी बालकों में सर्वांगीण विकास हो सकेगा। इसके लिए , हमें बालकों के लिए समय निकालना होगा। अंत में आचार्या कंचनमाला के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति