Banka News: संवेदक की लापरवाही से रजौन के सम्पर्क पथ 2 साल में ध्वस्त होकर बिखरे

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनी सड़कें 2 वर्ष के बाद ही टूटकर उखड़ने लगी है। स्थानीय लोग इस सड़क की हाल देखकर दंग है। सड़क पर कई जगह छोटे-छोटे गड्ढे हो गए हैं। गिट्टी भरकर इधर से उधर बिखर रही हैं। उक्त सड़क रजौन प्रखंड क्षेत्र के मोरामा बनगांव पंचायत अंतर्गत केवाड़ी गांव से भागलपर हंसडीहा मुख्य सड़क से मिर्जापुर प्रधानमंत्री सड़क योजना को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना में 1.131 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा दो वर्ष पूर्व आनन-फानन में कर दिया गया है। जल्दबाजी में किए गए कार्य के कारण सड़क में दरारें पड़ रही है। इस सड़क का निर्माण कार्य कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका 2 की देखरेख में प्रियांशु कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया गया है। लेकिन विभागीय उदासीनता एवं संवेदक की मनमानी के कारण कार्य समाप्ति के बाद से करीब दो साल बाद ही पूरी सड़क में दरारें पड़ने लगे है। सड़क निर्माण कार्य के बाद दरारें पड़ने से लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण करमवीर यादव, मनोरमा देवी, बबीता देवी, प्रियंका देवी आदि ने बताया 

कि सड़क निर्माण कार्य के बाद से ही अलकतरा लगी गिट्टी उखड़ने लगी है तथा सड़कों में दरारें उत्पन्न होने लगी। सड़क का घटिया निर्माण कर पैसे का बंदरबांट संवेदक एवं विभाग के द्वारा किया गया है। जब इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग से बात की गई तो उन्होंने कहा इस सड़क पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की आवाजाही होने से सड़कों में दरारें पड़ रही है। लेकिन जब इस सड़क की पड़ताल की गई तो ग्रामीणों ने इस सड़क पर कोई ट्रैक्टर चलने की बात से इनकार किया। जब केवाड़ी गांव का निरीक्षण किया तो देखा की गांव में तीखे मोड़ व कम चौड़ी सड़क के कारण ट्रैक्टर तो क्या कार भी पार नहीं हो सकती। इस सड़क पर पैदल, साइकिल व मोटरसाईकिल ही चल सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन साल पहले मिट्टी भराई एवं बोल्डर बिछाने का कार्य किया गया था। उसके बाद आनन-फानन में 2021 में रातों-रात सड़क का निर्माण घटिया तरीके से पूर्ण कर दिया गया है। सड़क निर्माण स्थल पर लगे आधे अधूरे साइन बोर्ड के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 1.131 किलोमीटर की लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। जिसमें बिटूमिनस सड़क 881 मीटर तथा पीसीसी सड़क 250 मीटर है। पांच वर्ष के लिए अनुरक्षित राशि 2021-22 में 50693 रूपया 2022-23 में 64898 रुपया, 2023-24 में 97401 रुपया, 2024-25 में 117658 रुपया, तथा 2025-26 मई 137951 रुपया है. सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तिथि तथा कार्य समाप्ति की तिथि अंकित नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई जाती है तो कभी न कभी कोई बड़ी दुर्घटना होने हो सकती है। सड़क में जगह-जगह दरारें हो गए है। दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन में अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क में आई दरारों का खामियाजा राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते अगर मरम्मत नहीं कराई जाती है तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

क्या कहते हैं अधिकारी

पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई राजाराम कहते है सड़क निर्माण होने के बाद उसे ठीक करने की जिम्मेवारी कार्य करने वाली एजेंसी की होती है। यदि ऐसा है तो मैं उसकी जांच कराता हूं। उसे ठीक कराया जाएगा।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति