ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। धोरैया विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक मनीष कुमार को प्रदेश जदयू की ओर से पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जानकारी के अनुसार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपने के साथ-साथ भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के संगठन प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी है। इधर धोरैया विधानसभा के संगठन प्रभारी के रूप में प्रदेश जदयू कार्यसमिति ने मुंगेर के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद को मनोनीत किया है।जदयू के इन दोनों प्रमुख नेताओं को पार्टी में अलग-अलग महत्वपुर्ण जिम्मेदारी सौंपने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है। जदयू के रजौन प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, धोरैया विधानसभा
क्षेत्र के जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, वरिष्ठ जदयू नेता सत्यनारायण सिंह, जदयू राज्य परिषद सदस्य पूर्व मुखिया मनोज सिंह, रजौन दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद मुकेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह, पूर्व जिला पार्षद उमेश कुमार वर्मा, मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सचिव प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह, नंदलाल मंडल, सांसद प्रतिनिधि राजेश्वर सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, नवादा खरौनी जदयू पंचायत अध्यक्ष राजेश सिंह, मनोरंजन सिंह, बबलू सिंह, राधे दास, प्रकाश कुमार पंकज सहित अन्य जदयू कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने पार्टी आलाकमान को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें