ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सीबीएसई 10वीं की बोर्ड में इस वर्ष बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती विद्या मंदिर के सीबीएसई प्रथम स्थान पर शिव कुमार 88.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। साथ ही सचिन कुमार 88%, कोमल कुमारी 85.5%, स्तुति आनंद मिश्रा 84.4%, कृष्णा कुमार 83% अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित माता पिता का नाम रौशन किया है। छात्र एवं छात्राओं की सफलता को लेकर प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने सभी बधाई दी है। वहीं दूसरी ओर सीबीएसई बोर्ड 10 वीं में एसबीपी विद्या विहार गुरुधाम के हर्ष कुमार ने 97.4 अंक लाकर विद्यालय में टॉपर आए हैं । उसकी सफलता पर विद्यालय के सचिव शशिकांत विक्रम एवं प्रिंसिपल ने बधाई दी है वही साक्षी को 96.8 तेजस्विनी भारती को 96 पॉइंट 4 साजन को 96.6 राज शर्मा को 95 पॉइंट 5 दिव्यांश को 94.2 कृष्णा राज 92.2 साहिल सिंह को 91.1%
अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं 12वीं के रिजल्ट में इस बार एसबीपी विद्यालय गुरूधाम से विज्ञान में 92.6 अंक लाकर श्रुति राज विद्यालय टॉपर बनी है । भाव्या को 90.2, गणित में 90.2 निवेदिता गुप्ता को मिला जबकि मन्नान को 86.8, सत्या को 86 श्रुति सिंह को हासिल हुए हैं। साथ ही अद्वैत मिशन हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी परचम लहराया है और 100 छात्र सफल रहे हैं। साईंश्री 95.20 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी है। विद्यालय के चेयरमैन अरविंदक्षण मरम्मत ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि विद्यालय छात्र-छात्राएं लगातार परचम लहरा रही हैं। मो फरहान को 95, विद्या को 95, आर्यन को 94.4, किसलय 93.8, रुपेश एवं अंश को 93.6,अमर को 93.4 आनंद को नंदी 93.20,शिवम को 92.8,रॉबिन व रवि राज को 92.2 अंक हासिल हुए इसके अलावा अद्वैत मिशन शिवधाम हाई स्कूल के छात्र छात्राएं अपनी परीक्षण से विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा रिया कुमारी ने 94.1 विद्यालय टॉपर बनी है प्रणव आर्यन को 93 पॉइंट अंक हासिल हुआ है राजनंदन सर्वोत्तम 91 अंक मिले।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें