ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। विश्व प्रसिद्ध बांका बिहार की आध्यात्मिक व वैज्ञानिकता की पहचान सर्वश्रेष्ठ सर्वेसर्वा सर्वोच्च स्थल समुद्र मंथन नगरी मंदार मधुसूदन मंदिर मंच परिसर बौंसी बांका बिहार की धरा पर 22 मई से 28 मई तक भव्य संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। 29 मई को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।इस भव्य आयोजन में श्री वृन्दावन धाम से कथा वाचिका वंदना दीदी जी आ रही हैं। इसके आयोजक श्री मंदार मधुसूदन भगवान एवं समस्त भक्तजन हैं।कलश यात्रा 22 मई को सुबह छः बजे मंदार पापहरणि से कथा स्थल तक निकाली जाएगी। इसी कड़ी में श्री मधुसूदन भगवान के भक्तजन तपती गर्मी धूप में भी घूम-घूम कर सभी को आमंत्रित करने में
लगे हुए हैं। प्रकांड विद्वान पंडित पवन झा अपने देवगन पुजारी के साथ एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका बिहार पहुंचकर प्रवीण कुमार प्रणव को आमंत्रण पत्र देते हुए कुछ विशेष महत्वपूर्ण कृतिमान अनमोल धरोहर स्थापित करने के संबंध में बहुत देर तक वार्तालाप किए। जिसमें जीव विज्ञान शिक्षक सह जिला पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रबंध कमेटी सदस्य तथा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हेडक्वार्टर वासिंगटन डीसी से संबद्ध प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि मानव को आध्यात्मिक ,वैज्ञानिक व पौराणिकता के सामंजस्य को ध्यान में रखते हुए प्रकृति पर्यावरण की शुद्धता स्वच्छता बनाए रखने हेतु परोपकारी कार्य अवश्य ही करना चाहिए। बांका बिहार वासियों को शिक्षा , स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें